Covid-19: न्यूयार्क में कोरोनावायरस से एक दिन में 779 लोगों की मौत

गवर्नर ने कहा, 'दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है. दुखद समाचार असल में भयानक है. मरने वालों की संख्या एक दिन में अब तक सबसे अधिक है. यह संख्या 779 तक पहुंच गई है. आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ रही है और नई उंचाई तक पहुंच गई है.'

Covid-19: न्यूयार्क में कोरोनावायरस से एक दिन में 779 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गई
  • एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकडा है.
  • न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने इसकी जानकारी दी.
न्यूयार्क:

अमेरिका के न्यूर्याक में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकडा है. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने इसकी जानकारी दी. कुओमो ने आगाह किया है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ सकती है. कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग में उन्होंने बुधवार को कहा, 'दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है. दुखद समाचार असल में भयानक है. मरने वालों की संख्या एक दिन में अब तक सबसे अधिक है. यह संख्या 779 तक पहुंच गई है. आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे धीरे बढ रही है और यह नई उंचाई तक पहुंच गई है.'

मंगलवार को न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गई थी जो उस दिन तक सर्वाधिक थी. कुओमो ने कहा कि 9—11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गए थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क में 6268 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की मदद के लिए भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'असाधारण समय में  दोस्तों के बीच निकटतम सहयोग की आवश्यकता रहती है. भारत और भारत के लोगों को धन्यवाद . इसे भुलाया नहीं जाएगा. कोरोना से लड़ने में पीएम मोदी न सिर्फ भारत बल्कि मानवता की सहयता की है. इस मजबूत नेतृत्व के लिए आपका धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी."



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com