
एक्टर इंद्रान्स ने सिखाया कैसे बनाए जा सकते हैं मास्क
खास बातें
- मास्क पहनना हुआ जरूरी
- इस एक्टर ने सिखाया मास्क बनाना
- वीडियो हो रहा है वायरल
जब मशहूर मलयालम अभिनेता इंद्रान्स (Indrans) सिलाई मशीन के सामने बैठे और बड़े मगन होकर आसानी से कपड़े से मास्क बनाने लगें तो यह उनके लिए किसी फिल्म की शूटिंग या केरल सरकार के कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) विरोधी अभियान का हिस्सा नहीं था बल्कि वह अपने जीवन के उन क्षणों की ओर लौट रहे थे जिन्होंने आज उन्हें सफलता के इस पड़ाव पर पहुंचाया. उन्होंने एक लघु वीडियो के जरिए राज्य सरकार के ‘ब्रेक द चेन' अभियान के तौर पर घर पर उपलब्ध सामान से गुणवत्तापूर्वक मास्क बनाने पर जानकारी साझा की. यह वीडियो कुछ ही घंटों के भीतर वायरल हो गया. हास्य कलाकार और चरित्र अभिनेता के तौर अपने दशकों लंबे करियर में सैकड़ों भूमिकाएं निभाने वाले इंद्रान्स (Indrans) किसी जमाने में एक छोटे-से दर्जी थे जिन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की.
संबंधित
Covid-19: झारखंड में Coronavirus से पहली मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 13
वीडियो चैट पर दोस्तों और परिवार के सामने शख्स ने इस अंदाज में किया लड़की को प्रपोज, 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
CGBSE 10th, 12th Exam Dates 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जारी किया नया शेड्यूल, जानिए कब होंगे एग्जाम
उन्होंने अभिनय में अपना हाथ आजमाने से पहले शहर में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर पहचान बनाई. अभिनय में उन्होंने कई पुरस्कार जीते और यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा बटोरी. जमीन से जुड़े इंद्रान्स ने कोई भी ना-नुकुर नहीं की जब राज्य सरकार ने उनसे कोरोना वायरस विरोधी अभियान का हिस्सा बनने और यह दिखाने का अनुरोध किया कि घर पर कैसे आसानी से कपड़े से मास्क बना सकते हैं.
करीब पांच मिनट के वीडियो में अभिनेता पूजाप्पुरा केंद्रीय कारागर के कैदियों के साथ मास्क सिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को कई हस्तियों ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है. अभिनेता ने बाद में कहा, 'यह ऐसा काम है जो मैं जानता हूं. इसलिए वीडियो के लिए अभिनय करने की कोई जरूरत नहीं है. चूंकि वायरस इस स्तर तक तेजी से फैल रहा है तो हर किसी को चेहरे पर मास्क पहनना चाहिए.'