CoronaVirus Live Update: भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ 5,194 हुए, अब तक 149 की मौत

भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ 5,194 हो गए हैं.

CoronaVirus Live Update: भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ 5,194 हुए, अब तक 149 की मौत

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से फैलता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ 5,194 हो गए हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच 401 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. बता दें, देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा. इस बीच सूत्रों ने ऐसी खबरें दी हैं कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले सकती है.


Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​:

Apr 08, 2020 10:44 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल 179 मामले : स्वास्थ्य अधिकारी
Apr 08, 2020 10:06 (IST)
Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 35 मौत और 773 नए मामले, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 5,100 पार
Apr 08, 2020 10:05 (IST)
भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ 5,194 हुए, अब तक 149 की मौत

Details of CoronaVirus Patients in India: कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या भारत में 5,194 हो गई है, जिनमें से 4,643 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 401 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1000
आंध्र प्रदेश30514
अरुणाचल प्रदेश100
असम2700
बिहार3801
चंडीगढ़1870
छत्तीसगढ़1090
दिल्ली576219
गोवा700
गुजरात1652513
हरियाणा147283
हिमाचल प्रदेश1821
जम्मू एवं कश्मीर11642
झारखंड400
कर्नाटक175254
केरल336702
लद्दाख14100
मध्य प्रदेश229013
महाराष्ट्र1,0187964
मणिपुर200
मिज़ोरम100
ओडिशा4221
पुदुच्चेरी510
पंजाब9147
राजस्थान328213
तमिलनाडु690197
तेलंगाना364357
त्रिपुरा100
उत्तराखंड3150
उत्तर प्रदेश326213
पश्चिम बंगाल99135
भारत में कुल मामले5,194 #402149
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 8 अप्रैल, 2020 को 0900 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
# मामलों का राज्यवार वितरण पुष्टि पर निर्भर करता है...
Apr 08, 2020 09:48 (IST)
उत्तराखंड के हरिद्वार में कोरोना वायरस की जांच से कथिततौर पर बचने का प्रयास कर रहे तबलीगी जमात के दो सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
Apr 08, 2020 09:13 (IST)
Apr 08, 2020 09:12 (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के वित्त पोषण पर 'रोक' लगा रहे हैं
Apr 08, 2020 09:11 (IST)
चीन का वुहान जहां से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई और पूरी दुनिया में फैल गई, वहां 11 हफ्ते के बाद लॉकडाउन खत्म हो गया है.
Apr 08, 2020 09:08 (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले वित्त पोषण पर रोक लगाएंगे. उन्होंने संगठन पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान सारा ध्यान चीन पर केंद्रित करने का आरोप लगाया.
Apr 08, 2020 08:24 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:45 बजे संसद में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर कोविड-19 पर चर्चा करेंगे. उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहेंगे. जिस भी दल के पांच से अधिक सांसद हैं, उनके सदन में नेताओं से बात होगी.
Apr 08, 2020 01:31 (IST)
कश्मीर में नौ और जम्मू में छह नये कोरोना पॉजिटिव मामले
देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अबतक 4700 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 124 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच जम्मू कश्मीर में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले की तादाद बढ़कर 125 हो गई है. आज कश्मीर में 9 तथा जम्मू में 6 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. अब तक कुल 3 की मौत हो चुकी है. अब कश्मीर में 94 तथा जम्मू में 24 पॉजिटिव मामले सामने आए है. कश्मीर के बांदीपोरा के 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है. तीनों मृतक कश्मीर से संबध रखने वाले थे. इस बीच प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही रेड जोन में शामिल गांवों और मोहल्लों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. फिलहाल पूरे प्रदेश में 68 क्षेत्रों को रेड जोन में अधिसूचित किया जा चुका है. इनमें से 45 कश्मीर प्रांत में हैं, जबकि 19 जम्मू प्रांत के इलाके हैं.