Coronavirus Outbreak: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की धमकी-WHO के फंड को रोकेंगे, लगाया यह आरोप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि WHO को की जाने वाली फंडिग पर पर वे अब 'मजबूत पकड़' रखेंगे. गौरतलब है कि डब्‍ल्‍यूएसओ की फंडिंग का अमेरिका सबसे बड़ा जरिया है.

Coronavirus Outbreak: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की धमकी-WHO के फंड को रोकेंगे, लगाया यह आरोप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने WHO पर चीन को लेकर पूर्वाग्रही होने का आरोप लगाया है (AFP फोटो)

खास बातें

  • संगठन पर चीन को लेकर पूर्वाग्रही होने का आरोप लगाया
  • डब्‍ल्‍यूएचओ की फंडिंग का अमेरिका है सबसे बड़ा सोर्स
  • 'अमेरिका फर्स्‍ट' के एजेंडे के पक्ष में राय जताई
वॉशिंगटन:

Coronavirus Outbreak: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) को उनके देश की ओर से दिए जाने वाली वित्‍तीय फंड (US funding) में कमी करने की धमकी दी. उन्‍होंने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान WHO पर चीन को लेकर पूर्वाग्रही होने का आरोप लगाया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि WHO को की जाने वाली फंडिग पर पर वे अब 'मजबूत पकड़' रखेंगे. गौरतलब है कि डब्‍ल्‍यूएसओ की फंडिंग का अमेरिका सबसे बड़ा जरिया है. 

उन्‍होंने कहा कि हम WHO पर खर्च की जाने वाली राशि में कटौती करने जा रहे हैं. उन्‍होंने इस दौरान 'अमेरिका फर्स्‍ट' के एजेंडे के पक्ष में राय जताई. ट्रंप इससे पहले भी WHO सहित संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN)की विभिन्‍न एजेंसियों की आलोचना कर चुके हैं. हालांकि बातचीत में उन्‍होंने इस बात का ब्‍योरा नहीं दिया कि वे इस स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की कितनी राशि को रोकेंगे. हालांकि इसी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक मिनट बाद ही उन्‍होंने यह भी कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि मैं ऐसा करने जा रहा हूं. हमें फंडिंग को खत्‍म करने पर विचार कर रहे हैं.' 

ट्रंप के अनुसार, WHO चीन को लेकर पक्षपाती प्रतीत हो रहा है, यह सही नहीं है. उनके इस बयान को ट्विटर पर किए गए कमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्‍होंने WHO पर चीन को लेकर बहुत अधिक केंद्रित होने का आरोप लगाया था. चीन से फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए इंटरनेशनल ट्रेवल को रोकने संबंधी सलाह का जिक्र करते हुए उन्‍होंने पूछा कि डब्‍ल्‍यूएचओ ने इस तरह की बेहदा सिफारिश क्‍यों की? ट्रंप ने देश से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए लिखा, 'सौभाग्य से मैंने चीन से अपनी सीमाएं जल्द खोलने की उनकी सलाह को खारिज कर दिया.'
गौरतलब है कि चीन को वाशिंगटन में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, खासकर रिपब्लिकन की ओर से.जिस तरह से इसने महामारी को संभाला है और वहां कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों के आंकड़ों की सटीकता पर भी ट्रंप ने संदेह व्यक्त किया है. हालांकि कोरोना के प्रकोप को शुरुआत में कम करके आंकने के लिए ट्रंप को भी आलोचना के शिकार होना पड़ा है. अमेरिका में अब तक कोविड-19 (COVID-19) के कारण 12 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

वीडियो: कोराना वायरस के खिलाफ सरकार की आक्रामक रणनीति



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)