
पूरब कोहली और परिवार के बाकी सदस्यों को हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus)
खास बातें
- पूरब कोहली, उनकी पत्नी और बच्चों को हुआ कोरोना वायरस
- एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए इससे बचने के घरेलू उपाय
- पूरब कोहली की पोस्ट हुई वायरल
'रॉक ऑन' के एक्टर पूरब कोहली (Purab Kohli), उनकी पत्नी और दोनों बच्चों ने हाल ही में अपना कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव आया. इस बात की जानकारी पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी है. इसके साथ ही पूरब कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से जुड़े लक्षण साझा किये. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर पूरब कोहली ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण बिल्कुल आम जुकाम किया तरह होते हैं, जिसमें व्यक्ति को खांसी होती है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह बिल्कुल ठीक हो गए हैं.
संबंधित
Coronavirus: इस एक्टर के पूरे परिवार को हो गया था COVID-19, कहा- "डॉक्टर की सलाह और घरेलू नुस्खों ने दिखाया असर"
पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात अपने साथियों के लिए बढ़ाया हाथ, 30 मिनट में घर पर पहुंचा दिया जाता है जरूरी सामान
कोरोनावायरस : जनधन खातों में आए पैसों को निकलने के लिए बैंकों के बाहर लगी महिलाओं की लंबी कतारें, बोलीं- रोजी-रोटी का संकट
पूरब कोहली (Purab Kohli) की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है. उन्होंने लिखा, "हैलो दोस्तों, हमें केवल जुकाम हुआ था और हमारे लक्षण को देखकर हमारे जीपी ने बताया कि यह कोविड 19 है. यह बिल्कुल आम जुकाम की तरह है, जिसमें तेज खांसी होती है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है. यह पहले इनाया को हुआ, जिसमें उन्हें दो दिन लगातार खांसी और जुकाम रहा. इसके बाद लूसी को भी चेस्ट में ऐसी ही समस्या होने लगी, बिल्कुल आम खांसी की तरह. इसके बाद मुझे भी काफी तेज जुकम हो गया. हमारे बाद ओसिय को 104 डिग्री तेज बुखार हो गया, जो कि तीन दिन तक था. हालांकि वह बुखार पांचवें दिन गायब हो गया."
पूरब कोहली (Purab Kohli) ने अपनी पोस्ट में कोरोना (Coronavirus) के लक्षण से निपटने के लिए घरेलू उपाय भी बताए. उन्होंने लिखा, "हम नमक के पानी से करीब 4 से 5 बार भाप लेते थे और अदरक, हल्दी और शहद का मिश्रण खाते थे, जिससे गले में काफी राहत मिलती थी. इसके अलावा चेस्ट पर गर्म पानी की बोतल रखने से भी काफी राहत मिलती है. गर्म पानी से नहाने से भी जुकाम में काफी राहत मिलती है. इसके अलावा दो हफ्तों तक लगातार आराम से भी स्थिति में काफी सुधार आया है." बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में अब तक 5,194 पहुंच चुकी है, वहीं इस वायरस से अब तक कुल 149 लोगों की जानें जा चुकी हैं. हालांकि, अब तक 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है