पाकिस्तानी एक्ट्रेस से फैन ने पूछा 'शाहरुख के बारे में एक शब्द में कहें' तो सुपरस्टार का यूं आया जवाब

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) से फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर किया सवाल, तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस से फैन ने पूछा 'शाहरुख के बारे में एक शब्द में कहें' तो सुपरस्टार का यूं आया जवाब

माहिरा खान (Mahira Khan) का शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • माहिरा खान का ट्वीट हुआ वायरल
  • फैन ने माहिरा से पूछा सवाल
  • एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में माहिरा खान ट्विटर के जरिए #askmahira के दौरान अपने फैन्स के साथ जुड़ीं. ऐसे में जब एक फैन ने उनको शाहरुख खान को लेकर सवाल किया, तो माहिरा खान ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. दरअसल, एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने फिल्म 'रईस (Raees)' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम किया था. माहिरा खान के ट्विटर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.


बता दें, एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) अपने सभी फैन्स के सवालों को जवाब देने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में जब उनसे एक फैन ने पूछा कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए एक शब्द कहो. तो इस पर माहिरा ने कहा, 'जादू.' एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira khan) का जन्म 21 दिसंबर, 1984 को कराची में हुआ था. उनके पिता हफीज खान दिल्ली में जन्मे थे, जो देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे. माहिरा 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया चली गईं. उन्होंने कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. बताया जाता है कि अमेरिका में पढ़ाई के दौरान उन्होंने बतौर वेट्रेस एक रेस्तरां में पार्ट टाइम जॉब भी की थी.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com