कोरोना इफेक्ट: MPSC ने स्थगित किए ये दो अहम एग्जाम, जानिए डिटेल

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने MPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2020 और सबॉर्डिनेट एग्जाम 2020 को पोस्टपोन कर दिया है.

कोरोना इफेक्ट: MPSC ने स्थगित किए ये दो अहम एग्जाम, जानिए डिटेल

MPSC ने स्टेट सर्विस और सबोर्डिनेट एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं.

नई दिल्ली:

MPSC Postponed State, Subordinate Services Exams: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने MPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2020 और सबॉर्डिनेट एग्जाम 2020 को पोस्टपोन कर दिया है. ये एग्जाम अप्रैल और मई के महीने में आयोजित होने वाले थे. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, महाराष्ट्र स्टेट सर्विस के प्रीलिमिनरी एग्जाम और सबोर्डिनेट एग्जाम क नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी. उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा. ये एग्जाम फिलहाल कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए पोस्टपोन कर दिया गया है. 

देश में 21 दिनों के लिए लगा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा. हालांकि, मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की चर्चा की जा रही है. वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. 

बता दें कि MPSC ने महाराष्ट्र सबॉर्डिनेट सर्विस नॉन गैजेट ग्रुप बी कंबाइंड प्रीलिमिनरी एग्जाम की घोषणा फरवरी के महीने में की थी. लेकिन कोरोनावायरस के चलते फिलहाल इस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है. 

उस समय कमीशन ने 806 पदों पर भर्तियां भी निकाली थीं, जिसमें 67 नियुक्ति जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में होनी हैं, 89 फाइनेंस डिपार्टमेंट में और 650 होम डिपार्टमेंट में. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 18 मार्च तक चली थी. वहीं, एग्जाम 3 मई को शेड्यूल किया गया था.