अमिताभ बच्चन को आई बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की याद, उन्हीं के अंदाज में गाई कविता... देखें Video

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आई अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की याद, गाई ये कविता.

अमिताभ बच्चन को आई बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की याद, उन्हीं के अंदाज में गाई कविता... देखें Video

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल
  • अमिताभ को आई अपने बाबूजी की याद
  • इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर अपने ट्वीट को लेकर अकसर सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बाबूजी यानी मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की कविता गाते नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन का कविता पढ़ने का अंदाज बहुत ही शानदार है.


इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan Poems) की मशहूर कविता 'है अंधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है' गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने बाबूजी और उनकी कविता को याद करता हूं, जो आशा और ताकत को दर्शाती है. उसी तरह गा रहा हूं, जैसे बाबूजी कवि सम्मेलन में गाया करते थे, जिसमें मैं उनके साथ जाया करता था.'

अमिताभ बच्चन के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र और गुलाबो-सिताबो शामिल है. कुछ दिनों पहले ही बिग बी की अपकमिंग फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वह कोच के रूप में नजर आ रहे थे. फिल्मों से इतर एक्टर इन दिनों कोरोनावायरस के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं. घर में रहने के बाद भी वह अकसर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो के जरिए कोरोनावायरस पर जागरुकता फैलाते हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com