
अमेरिकी सिनेटर बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders)
अमेरिकी सिनेटर बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) ने यूएस राष्ट्रपति की रेस से खुद को अलग कर लिया. अब जो बिडेन (Joe Biden) डेमोक्रिट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव इसी साल नवंबर में होना है. अब डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बिडेन रिपब्लिकन उम्मीद और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगे.