
ओनिर (Onir) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की चेतावनी पर यूं किया रिएक्ट
खास बातें
- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी धमकी
- बॉलीवुड डायरेक्टर ने यूं किया रिएक्ट
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ट्वीट
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत से कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) के निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर भारत ने प्रतिबंध नहीं हटाएगा तो वह इसका जवाब देंगे. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Twitter) के इस बयान के बाद बॉलीवुड गलियारों से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में, बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है. इस ट्वीट में ओनिर (Onir) ने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है.
संबंधित
ट्रंप ने भारत को दे डाली चेतावनी तो एक्ट्रेस बोलीं- यह ब्रॉकली समोसा की वजह से हुआ है, अगर निहारी-कोरमा...
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन को लेकर अमेरिका ने दी भारत को चेतावनी तो पूजा भट्ट बोलीं- ताकत और ठगी...
कोरोना संकट : दवाई की सप्लाई को लेकर ट्रंप ने भारत को दी "धमकी" तो शशि थरूर ने यूं दिया जवाब, बोले- मिस्टर राष्ट्रपति...
So much so to the so called “Friendship “ . Trump is incapable of being gracious . He is a bully and arrogance and ignorance supports it . https://t.co/f5Ce2fvW0g
— Onir (@IamOnir) April 7, 2020
बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir Twitter) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधते हुए लिखा, "तथाकथित दोस्ती के लिए यह बहुत ज्यादा है. ट्रंप अनुग्रह करने में असमर्थ है. वह धमकाते हैं और साथ ही अहंकारी हैं." ओनिर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ट्रंप ने सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) टास्कफोर्स ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस में कहा, "मैंने रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात की थी और मैंने कहा था कि अगर आप हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति को मंजूरी देते हैं तो हम आपके इस कदम की सराहना करेंगे. यदि वह दवा की आपूर्ति की अनुमति नहीं देते हैं तो भी ठीक है, लेकिन हां, वे हमसे भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें."