
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ट्वीट हुआ वायरल
खास बातें
- डॉक्टर के साथ पड़ोसी ने की बदसलूकी
- भड़की ऋचा चड्ढा
- ट्वीट कर कही ये बात
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर लगातार मेहनत कर रहे हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात डॉक्टर और नर्स मिलकर वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं. हालांकि, बदले में उनके साथ कुछ लोग गलत व्यवहार कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो महिला डॉक्टर का पड़ोसी उनके साथ गाली-गलौच कर रहा है. वीडियो को एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
संबंधित
गुरुग्राम: तय कीमत से ज्यादा लेने का विरोध किया तो दुकानदार ने ग्राहक को लात-घूंसों से पीटा, सिर फोड़ा
योगी सरकार का ऐलान- लोगों को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, जरूरी नहीं Lockdown 14 अप्रैल को खत्म हो जाए
नोट, कपड़ों और इस्तेमाल की जा रही है प्लास्टिक में तो नहीं है कोरोना वायरस, नए रिसर्च में बड़ा दावा
What the actual fuck.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) April 6, 2020
This guy should be in jail. https://t.co/NgeMbvXZEa
इस वीडियो में सूरत सिविल अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ उनका पड़ोसी गलत व्यवहार कर रहा है. साथ ही उन्हें गालियां दे रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पड़ोसी डॉक्टर को वीडियो डिलीट करने की धमकी भी दे रहा है और साथ ही यह भी कह रहा है कि जो करना है कर ले. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) काफी भड़की हुईं नजर आ रही हैं.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Twitter) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आखिर ये हो क्या रहा है. इस शख्स को जेल में होना चाहिए." एक्ट्रेस के द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बता दें, इससे पहले भी डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि जो कोई भी डॉक्टर्स और नर्सों के साथ गलत व्यवहार करेगा उसके साथ सख्त कार्यवाई की जाएगी.