
BJP स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
5 आग्रह
मैं आज विशेष परिस्थितियों में थोड़ा आग्रह करता हूं. गरीबों का राशन के लिए अविरत सेवा अभियान. जबसे यह संकट शुरू हुआ बीजेपी के कार्यकर्ता गरीबों को राशन पहुंचाने में जुटे है. इसको और व्यापक अभियान बनाना है. बीजेपी कार्यकर्ता संकल्प करें कोई भी गरीब भूखा न रहे.
किसी भी मदद के लिए फेसकवर जरूर पहनें और यह जरूरी नहीं है कि मेडिकल मॉस्क ही लगाया जाए. तौलिया, रुमाल भी हो सकता है.
इस मुश्किल समय में समाज की सेवा कर रहे लोगों का आभार, धन्यवाद करना भी कर्त्तव्य है. यह सबकी जिम्मेदारी है. डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सरकारी कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को धन्यवाद देने के लिए अलग-अलग पत्र तैयार हों उसमें 40 लोगों को हस्ताक्षर हों.
इस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की ओर से आरोग्य सेतु ऐप बनाया गया है और इसे 40 लोगों के ऐप में इसे इंस्टाल करें. इसमें पूरी जानकारी दी जाए कि किसके बचना है और क्या करना है, किससे मदद मांगनी है.
हमने देखा है कि जब देश युद्ध के मोर्चे पर होता है तो लोग आर्थिक मदद करते हैं. यह समय भी युद्ध से कम नहीं है. इस समय भी लाखों लोग पीएम कैश फंड में दान कर रहे रहे हैं. इसलिए मेरा आग्रह है कि प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता में इसमें सहयोग करे और 40 लोगों को इसके लिए प्रेरित करें.