
कोलकाता के मिठाई दुकानदार ने बनाया कोरोनावायरस की तरह दिखने वाली मिठाई
बंगाल के लोगों का मिठाई से खास प्यार होता है, यह बात तो पूरी दुनिया जानती है लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद जिन्हें नहीं पता है उन्हें विश्वास हो जाएगा. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोनावायरस महामारी से डरा हुआ है. वहीं कोलकाता के एक मिठाई दुकानदार कोरोनावायरस (Coronavirus) की तरह दिखने वाला संदेश मिठाई बनाकर बेच रहा है. बंगाल की रहने वाली एक लड़की ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, कोई अपने बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रख रहा है, तो वहीं बंगाल का यह मिठाई दुकानदार कोरोनावायरस की तरह दिखने वाली मिठाई बनाकर बेच रहा है. फोटो शेयर होते ही कई लोगों ने इस मिठाई की फोटो पर अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
संबंधित
महाराष्ट्र : CM उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के पास चाय बेचने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में तैनात 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारैन्टाइन
दवा के निर्यात पर केंद्र सरकार का बड़ा बयान, 'बुरी तरह से प्रभावित देशों को दवाएं भेजेंगे'
NEET 2020 Prepration: नीट एग्जाम के लिए इन टॉपिक्स की जरूर करें तैयारी, परीक्षा में कर सकेंगे अच्छा स्कोर
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए. मिठाई की दुकानें सिर्फ रोजाना चार घंटे के लिए ही खुलेंगी.
Crazy people
— Bhattacharya P ✨ (@preetibhatta1) April 6, 2020
Some name their new born babies as corona and covid.... some make corona sweets ???????? pic.twitter.com/HWz4WX16Lh
बताते चलें कि 'पश्चिम बंगाल मिष्ठान व्यवसायी समिति' सहित कई संगठनों ने दूध की बर्बादी होने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाई थी कि, उन्हें कुछ देर के लिए मिठाई दुकानों को खोलने की छूट मिलें. इसके बाद सरकार ने राहत देते हुए कुछ शर्तों के साथ रोजोना 4 घंटे के लिए मिठाई दुकान खोलने की अनुमति दे दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सरकार के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, "मिठाई की दुकानें रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही खुली रहेंगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. और इस दौरान सभी देशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आदेश है.