
कन्नौज: कोरोना वायरस से बचने और लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए बनाए गए जिले के कंट्रोल रूम में इन दिनों कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जिनसे अधिकारी भी हैरान हैं। कोई गलत जानकारी दे रहा है तो कुछ लोग आपसी लड़ाई को लेकर ऐसे ही फोन कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में देखने को मिला।
ये पढ़ें: सामूहिक नमाज से मना करने पर पुलिस पर हमला करने वाले पांच आरोपी भेजे गए जेल
यूपी के कन्नौज में विकास भवन में चल रहे कोविड-19 कंट्रोल रूम में तहसील कन्नौज क्षेत्र के सढ़ियापुर बांगर से विकास भवन में एक कॉल आती है कि गांव के एक घर में कई लोग बाहर से आए हुए हैं। उनकी कोरोना वायरस की जांच कराई जाए। शासन की भी मंशा है कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की डिटेल रखी जाए और 14 दिन क्वॉरन्टीन किया जाए। प्रारंभिक जांच भी होनी चाहिए।
ये पढ़ें: भारतीय रेलवे ने तैयार किया इतना सस्ता वेंटिलेटर, कीमत है सिर्फ इतनी
कंट्रोल रूम में जानकारी देने की बात किसी तरह दूसरे पक्ष को पता लग गई। इससे नाराज होकर कंट्रोल रूम की फिर से घंटी बजी। यह कॉल दूसरे पक्ष ने की और कहा कि उससे पहले वाला फलाना व्यक्ति जिसने फोन किया था वो कोरोना पॉजिटिव है, उसकी भी जांच कराई जाए। कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे अधिकारियों ने यह मामला गंभीरता से लिया और गांव में पुलिस भेजी गई, लेकिन तब तक दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। उन्होंने अपने-अपने मोबाइल भी बंद कर लिए।
ये पढ़ें: सेक्स वर्कर का दर्द: पहले हफ्ते में 45 हजार कमा लेती थी, आज खाने के लिए मोहताज
यहां कोटेदारों की शिकायतें भरमार
जिले में 12 अप्रैल तक लगातार चलने वाले राशन वितरण के दौरान पूर्ति विभाग की शिकायतें खूब आ रही हैं। ठठिया क्षेत्र के निवासी आशुतोष ने दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसके पास मनरेगा का जॉबकार्ड है, लेकिन कोटेदार ने रुपये लेकर राशन दिया। डबहा निवासी वीरू वर्मा ने कहा कि राशनकार्ड व जॉबकार्ड है, लेकिन कोटेदार राशन नहीं दे रहे हैं। वारामऊ निवासी शक्ति सिंह ने कहा कि वह गेहूं व चावल लेने के लिए कोटे पर गए तो ई-पॉस में अंगूठा लगाया, लेकिन यूनिट नहीं शो किए, जिसकी वजह से लाभ नहीं मिला। गदनपुर क्षेत्र के रहने वाले स्वामीशरण ने बताया कि कोटेदार हर कार्ड पर दो किलो राशन कम दे रहा है।
रिपोर्ट: अजय मिश्र
ये पढ़ें: सेक्स वर्कर का दर्द: पहले हफ्ते में 45 हजार कमा लेती थी, आज खाने के लिए मोहताज
अस्पताल में हंगामा करने वाले जमाती पर डीएम की नजर टेढ़ी, भेज दिया जेल
SBI का अलर्ट जारी: जान लें सभी खाताधारक, खाली हो सकता है आपका खाता
मिसाल बना टेलर: कोरोना महामारी में ऐसे लड़ रहा जंग, हजारों दिलों पर किया राज