
लॉकडाउन में भी हुआ निकाह: VIDEO कॉल के जरिए सभी रस्म हुई पूरी
कोरोनावायरस (Coronavirus) को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. इस लॉकडाउन (Lockdown) के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की बात कही जा रही है. इसी बीच महाराष्ट्र (Maharastra) के औरंगाबाद (Aurangabad) के रहने वाले इस मुस्लिम फैमली ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का जिस तरह से पालन किया है वह पूरे समाज के लिए उदाहरण बन गया है. बताते चले कि लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक निकाह का आयोजन किया गया. इस शादी में मुश्किल से 5 से 10 लोग शामिल थे. वहीं निकाह की रस्म वीडियो कॉल के जरिए पूरी की गई.
संबंधित
मरकज़ वालों को लगता है, उन्हें इलाज की ज़रूरत नहीं, व्यवहार भी अच्छा नहीं: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन
UP में कोरोनावायरस के डर से मिस्त्री ने किया सुसाइड, खांसी-जुकाम की वजह से खुद को कमरे में कर लिया था बंद
भूत के कपड़े पहन मोमबत्ती लेकर बालकनी में आया शख्स, गाया ऐसा गाना कि चीख पड़े लोग... देखें Video
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए निकाह की सभी रस्म वीडियो कॉल के जरिए पूरी की गई. साथ ही निकाह के दौरान 'मेहर' की रकम भी वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए दुल्हन और उनके घरवालों को सुनाया गया.
#WATCH Maharashtra: 'Nikah' of a couple was performed through video call in Aurangabad yesterday amid lockdown due to #Coronavirus pandemic. pic.twitter.com/jHGTOblrAt
— ANI (@ANI) April 4, 2020
गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटे में 478 मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी तरफ कुल मरीजों की संख्या 2,547 पहुंच गई है और मरनेवालों की संख्या 62 पहुंच गई है.