केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से लोगों को जागरूक करने को कहा है।
WEB DESK
कोरोना वायरस को लेकर देश में तमाम तरीके के भ्रम फैल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए राज्य सरकारों से चर्चा कर कोरोना वायरस को लेकर सिलसिलेवार तरीके से लोगों को जागरूक करने को कहा है।
-भारत सरकार ने नागरिकों के लिए चीन जाने को लेकर ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों से चीन यात्रा से परहेज करने को कहा गया है।
-कोरोना वायरस से संभावित खतरों के मद्देनजर कैबिनेट सचिव स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, स्वास्थ्य शोध और एनडीआरएफ विभाग के अधिकारियों के साथ कई बैठक कर चुके हैं।

0देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। चीन और हांगकांग से लौटे यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी. यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले सेल्फ़ रिपोर्टिंग फ़ॉर्म भरना होता है।
-स्वास्थ्य सचिव रोजाना राज्य सरकारों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमर्श कर रहे हैं।
-कोरोना वायरस के नाम से कोरोना शब्द का लैटिन भाषा में अर्थ है क्राउन। इस वायरस के ऊपर क्राउन के तरह कई कीलें होती हैं। इसीलिए यह कोरोना वायरस कहलाया।
-कोरोना के लक्षण-
1-संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में और गले में दर्द कि दिक्कत
2-जुकाम के साथ खांसी और बुखार आना
3-बुखार का निमोनिया में तब्दील होना
4-निमोनिया होने पर किडनी पर असर डालना
स्वास्थ्य मंत्रालय का सुझाव-
जिस तरह से फ्लू से बचाव के लिए सतर्कता बरती जाती है। उसी तरह से कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखने के लिए किसी भी तरह के संक्रमण से बचें। फ्लू से प्रभावित व्यक्ति से कम लोगों से तीन फीट कि दूरी बनाएं रखें। नाक और मुंह को कवर करें। हो सके तो मास्क का उपयोग करें। लोगों से उचित दूरी बनाए रखें। घर के बाहर भ्रमण नहीं करें खांसते, छींकते समय टिशु व रुमाल का उपयोग करें। कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण लगातार खांसी और बुखार आना और सांस लेने में तकलीफ होना है।
इन देशों से लौटने वालों की हो रही निगरानी-
चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका, जापान, अमेरिका, कनाडा और वियतनाम से आने वालों कि निगरानी की जा रही है।
कोरोना पर फैलने वाले भ्रम-
-रोजाना 20 ग्लास पानी पीने वाले व्यक्ति को कोरोना प्रभावित नहीं कर सकता
-गौमूत्र पीकर योग और ध्यान लगाने से कोरोना छू भी नहीं सकता।
-मुंह और नाक पर प्रयोग किया जाने वाला मास्क कोरोना से बचाव के काम नहीं आता।
-मास्क को उल्टा लगाया जाए तो बचाव हो सकेगा, अन्यथा नहीं।
-रोजाना दस से 12 कप ग्रीन-टी पीने से कोरोना रहता है दूर
-ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को जल्दी जद में लेता है कोरोना वारयरस
नोट-इस तरह के तमाम भ्रम लोगों तक व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के जरिए पहुंच रहे हैं। जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को लोगों को जागरुक करने को कहा है।