
PM मोदी के ट्वीट पर इन दिग्गजों का रिएक्शन, सोशल मीडिया छोड़ने पर कहा ऐसा
नई दिल्ली: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो जल्द ही सोशल मीडिया को अलविदा कह सकते हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा। उन्होंने अपने व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल @narendramodi से इसकी जानकारी दी है।
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
राजनीतिक पार्टियों के रिएक्शन आए सामने
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरु हो गई है। जब उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही है, तब से उन्हें लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे हैं और कई राजनीतिक पार्टियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: Live दिल्ली हिंसा पर अफवाहों का दौर जारी, सोशल मीडिया बना जरिया
राहुल गांधी ने क्या कहा?
पीएम मोदी के ट्वीट के बाद राहुल गांधी ने अभी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
शशि थरूर ने लिखा कि…
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी पीएम मोदी के अचानक सोशल मीडिया छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने लिखा, पीएम की अचानक घोषणा ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है कि क्या यह पूरे देश में भी इन सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। जैसा कि पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि सोशल मीडिया सकारात्मक और उपयोगी संदेश भेजने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। यह नफरत फैलाने के बारे में नहीं है।
The PM's abrupt announcement has led many to worry whether it's a prelude to banning these services throughout the country too. As @narendramodi knows well, social media can also be a force for good & for positive & useful messaging. It doesn't have to be about spreading hate. https://t.co/B87Y7Mc32a
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 2, 2020
अमृता फडणवीस ने कहा पीएम मोदी का करूंगी अनुसरण
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वो भी पीएम मोदी का अनुसरण करेंगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कभी-कभी यह सबसे छोटा निर्णय होता है जो हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदल सकता है! मैं अपने नेता के रास्ते पर चलूँगा !!
Sometimes it’s the smallest decision that can change our life forever ! I will follow the path of my leader !! https://t.co/D7l1iZcosS
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) March 2, 2020
सोशल मीडिया पर मोदी का साम्राज्य
आपको बता दें कि डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म कंपनी की बीते साल आई एक रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुल 11.09 करोड़ फॉलोअर्स थे। उस समय पहले नंबर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम था। ओबामा के कुल फॉलोअर 18.27 करोड़ थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था ‘दुनियाभर में 11 करोड़ फॉलोअर्स के साथ नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ दिया है, जिनके दुनियाभर में 9.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं। हालांकि ट्रंप टि्वटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के दूसरे नेता हैं।’
यह भी पढ़ें: टाइगर अभी जिंदा है: जानें क्यों अमर सिंह ने कही ऐसी बात
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि नरेंद्र मोदी के फेसबुक पर 4.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा ट्विटर पर भी पीएम मोदी किसी से कम नहीं है।
उनके चहेते उन्हें ट्विटर पर भी खूब फॉलो करते हैं। उस समय ट्विटर पर मोदी के 4.7 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स थे। फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में थी।
इंस्टाग्राम पर मोदी के दो करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स थे। जबकि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मिलाकर 1.2 करोड़ फॉलोअर्स थे।
यह भी पढ़ें: राशिफल 3 मार्च: किन राशियों पर बरसेगी हनुमानजी की कृपा, जानिए आज का भाग्य