
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम में कोकराझार के दौरे पर हैं। प्रोग्राम के मुताबिक पीएम यहां बोडो समझौते पर हस्ताक्षर होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें—बॉक्स ऑफिस पर आज भिड़ेंगी ये तीन फिल्में, जानिए कौन मारेगी बाजी
बता दें कि दिसंबर में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने के बाद से यह प्रधानमंत्री का पहला पूर्वोत्तर दौरा है। इसके पहले पीएम मोदी को असम के कई शहरों में CAA को लेकर भड़के आक्रोश के कारण जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ शिखर सम्मेलन रद्द करना पड़ा था।
Lovely and lively!
Gratitude to my sisters and brothers of Kokrajhar. https://t.co/LqosTe51ti
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2020
स्वागत की जोरदार तैयारी
पीएम मोदी के स्वागत में कोकराझार में शानदार तैयारी की गई है। लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में सड़कों और गलियों पर लाखों दीये भी जलाए। पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।
Thank you Kokrajhar! I am eagerly awaiting tomorrow’s programme. https://t.co/8oxrP0v969
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2020
ये भी पढ़ें—इस परंपरा से खतरे में महिलाओं का जीवन, इलाज के लिए बढ़ रहा डॉलर पर बोझ
असम दौरे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘कल मैं असम में दौरे को लेकर उत्सुक हूं। मैं एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोकराझार में रहूंगा। हम बोडो समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किये जाने का जश्न मनाएंगे, जिससे दशकों की समस्या का अंत होगा। यह शांति और प्रगति के नये युग की शुरूआत का प्रतीक होगा।