
नई दिल्ली: देश के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे उन्हें जांच के लिए एम्स भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उनको सांस लेने में भारी तकलीफ है। जेटली को सीएन टॉवर में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
पिछले काफी समय से अरुण जेटली की तबीयत अस्वस्थ है। उन्होंने इसी वजह से दूसरी मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल होने से उन्होंने इंकार कर दिया था। अरुण जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया था। अरुण जेटली ने ट्विटर पर चिट्ठी को शेयर करते हुए लिखा था, ‘पिछले 18 महीने से मैं बीमार हूं। मेरी तबीयत खराब है, इसलिए मुझे मंत्री न बनाने पर विचार करें।’
अरुण जेटली से मिलने और हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे हैं। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एम्स में मौजूद हैं।