
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस अक्सर लाइम लाइट से दूर रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। राहुल ने अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपना दर्द बयां किया है।
यह भी पढ़ें…अकबरुद्दीन ने ऐसा क्यों कहा- दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है?
राहुल बोस इन दिनों चंड़ीगढ में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह चंडीगढ़ के एक शानदार होटल में ठहरे हुए थे, लेकिन होटल के एक बिल ने राहुल को हैरान कर दिया।
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019
राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल उन्हें हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें…यश भारती पुरस्कार: सपा ने जारी किया फ़ोटो, कहा सांसद मांगे माफी
राहुल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में फिल्म की शुटिंग के लिए वह एक होटल में ठहरे हुए हैं और शानदार रूम मिला हुआ है, लेकिन वह वर्कआउट करने के बाद दो केले मंगवाए जिसकी कीमत जानकर वह हैरान रह गए।
होटल ने दो केलों का बिल 442 रुपए 50 पैसे बना दिया। राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर बिल भी शेयर किया है।