सोनभद्र हत्याकांड: पीड़ितों की मदद के लिए सीएम योगी ने उठाया ये बड़ा कदम

बीते तीन-चार दिनों से सियासत का केंद्र बने सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को सहायता देने के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया।

cm up

cm up

लखनऊ : बीते तीन-चार दिनों से सियासत का केंद्र बने सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को सहायता देने के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया। हालांकि इस मौके पर उन्होंने इस घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि 10 दिन में जांच रिपोर्ट आ जायेगी और सब कुछ साफ हो जायेगा।

यह भी देखें… बिहार के सभी 56 जेलों में चल रही है छापेमारी, एक-एक बैरक की तलाशी ले रही है पुलिस

रविवार को दोपहर बाद नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के साथ उम्भा गांव पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सभी पीड़ितों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता के लिए चेक दिये। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों के खाते में चार लाख 12 हजार पांच सौ रुपये की राशि भेजी गई है, जो सोमवार को खाते में पहुंच जाएगी।

उन्होंने कहा कि सहायता राशि में बढाकर साढ़े 18 लाख कर दी जाएगी। इसी तरह घायलों की राशि बढ़ा कर ढाई लाख कर दी गई है, जो अलग-अलग किस्तों में दी जाएगी। साथ ही पीड़ित वनवासियों को कॉलोनी बनाकर एक-एक आवास दिया जाएगा।

इसके बाद योगीे का कारवां जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात व बात की। योगी ने कहा कि घायलों के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री से बातचीत में पीड़ितो ने शिकायत की कि उनके बच्चे मूर्तियां गांव में पढ़ने जाते हैं, लेकिन वहां प्रधान पक्ष के लोग बच्चों को तालाब में फेंकने की धमकी देते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने मूर्तियां गांव में पुलिस चैकी खोलने का निर्देश दिया।

यह भी देखें… साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोल, कहा- हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने

मुख्यमंत्री ने गांव में पहुंचकर बिजली कनेक्शन, सोलर लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र, घोरावल में फायर ब्रिगेड की स्थापना करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि गांव में जूनियर हाईस्कूल और आवासीय विद्यालय और आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा किया गया और फिर इसे पब्लिक ट्रस्ट को सौंप दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो जहां पर खेत जोत रहा है, वहां वह जोतता रहेगा।