सोनभद्र हत्याकांड: प्रियंका के बाद मायावती ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘यूपी के सोनभद्र में आदिवासी समाज का उत्पीड़न व शोषण, उनकी जमीन से बेदखली व अब नरसंहार स्टेट बीजेपी सरकार की कानून-व्यवस्था के मामले में फेल होने का पक्का प्रमाण। यूपी ही नहीं देश की जनता भी इन सबसे अति-चिन्तित जबकि बीएसपी की सरकार में एसटी तबके के हितों का भी खास ख्याल रखा गया।’

सोनभद्र हत्याकांड: प्रियंका के बाद मायावती ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

सोनभद्र हत्याकांड: प्रियंका के बाद मायावती ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

सोनभद्र: सोनभद्र हत्याकांड पर अब सियासी घमासान काफी तेज हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फ़िलहाल धरने पर बैठी हुई हैं। वहीं, अब इस मामले में बसपा मुखिया मायावती का बयान आया है।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: राजनाथ सिंह युद्ध स्मारक पर नायकों को देंगे श्रद्धाजंलि

उन्होंने भी अब योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि, ‘और अब यूपी में बीजेपी के राज में भी सोनभद्र जिले में कोल/आदिवासी समाज को जमीन से बेदखल करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया है। लेकिन यहाँ खास ध्यान देने की बात यह है कि इन दोनों में से जो पार्टी सत्ता से बाहर रहती है वह इनका शोषण होने पर अपने घड़ियाली आँसू बहाती है।’

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: अंसारुल्ला आतंकवादी मॉड्यूल मामला में एनआईए ने की छापेमारी

बसपा मुखिया यही नहीं रुकीं। इसके बाद भी उन्होंने ट्वीट किये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार आर हमला बोलते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘जैसा कि कई दिन के बाद आज सोनभद्र में यह सब देखने के लिए मिल रहा है जबकि बी.एस.पी. के लोग घटना वाले दिन से ही पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु प्रशासन पर लगातार दबाव बनाये हुये हैं। अतः बीजेपी सरकार पीड़ितों को न्याय दे, यह बी.एस.पी. की फिर से माँग है।’

यह भी पढ़ें: IN PICS: चुनार के किले में बिना AC के प्रियंका गांधी ने भीषण गर्मी में काटी रात

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘यूपी के सोनभद्र में आदिवासी समाज का उत्पीड़न व शोषण, उनकी जमीन से बेदखली व अब नरसंहार स्टेट बीजेपी सरकार की कानून-व्यवस्था के मामले में फेल होने का पक्का प्रमाण। यूपी ही नहीं देश की जनता भी इन सबसे अति-चिन्तित जबकि बीएसपी की सरकार में एसटी तबके के हितों का भी खास ख्याल रखा गया।’

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, 9 की मौत

मायावती ने और ट्वीट किया और कहा कि, ‘यूपी सरकार जान-माल की सुरक्षा व जनहित के मामलें में अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा 144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र जाने नहीं दे रही है। फिर भी उचित समय पर वहां जाकर पीड़ितों की यथासंभव मदद कराने का बीएसपी विधानमण्डल दल को निर्देश। सरकारी लापरवाही इस नरसंहार का मुख्य कारण।’

यह भी पढ़ें:


बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस महाचसिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोक दिया था। प्रियंका गांधी सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मिर्जापुर में एक गेस्ट हाउस में रखा है। प्रियंका को रोके जाने के बाद सियासत गर्म हो गई।