
randeep surjewala
नई दिल्ली: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर नागरिकों का निजी डेटा बेचने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा शासन में निजता पर गंभीर आघात पहुंचाया जा रहा है।
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ऐेसा नहीं है कि सिर्फ “बिग ब्रदर” देख रहे हैं बल्कि उनके करीबी दोस्त भी नजर रख रहे हैं।
ये भी देखें:कोर्ट ने बिहार के इस मंदिर के संरक्षण याचिका पर एएसआई से मांगा जवाब
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “भाजपा सरकार के तहत नागरिकों की निजता पर गंभीर आघात पहुंच रहा है। सरकार ने चुपचाप से आपके ड्राइविंग लाइसेंस का डेटा निजी कंपनियों को बेच दिया है जो उनके व्यावसायिक फायदों के लिए इसका दुरुपयोग कर सकते हैं। न सिर्फ ‘बिग ब्रदर’ देख रहे हैं बल्कि उनके करीबी दोस्त भी नजर रख रहे हैं।”
ये भी देखें:केजरीवाल ने तीर्थयात्रा योजना के पहली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
उन्होंने ये आरोप लगाते हुए एक खबर का हवाला दिया जिसमें सरकार पर नागरिकों के डेटा देना का आरोप लगाया गया है।