काशी में बोल रहे PM- गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच चुके हैं। पीएम ने आज वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत जार दी है।

काशी पहुंचे पीएम मोदी, हुई BJP सदस्यता अभियान की शुरुआत

काशी पहुंचे पीएम मोदी, हुई BJP सदस्यता अभियान की शुरुआत

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच चुके हैं। पीएम ने आज वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत जार दी है। यह अभियान 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: स्मृति ईरानी प्राथमिक विद्यालय कांटा में ‘ दीदी आपके द्वार’ कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, देंखे तस्वीरें

साथ ही, पीएम मोदी आम बजट के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी हत्याकांड: दोषी एस. नलिनी को कोर्ट से मिली 30 दिन की पैरोल

मोदी यहां बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां वह सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर वाराणसी में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के प्रति विश्वास जताने के लिए लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था।मोदी की यात्रा को देखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

क्या कह रहे पीएम मोदी?

बात होगी हौसले की, नई संभावनाओं की, विकास के यज्ञ की, मां भारती की सेवा की और न्यू इंडिया के सपने की। ये सपने बहुत हद तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य से जुड़े हुए हैं: पीएम मोदी

गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएं, बदलते भारत की, यही तो पुकार है। देश पहले भी चला, और आगे भी बढ़ा, अब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है, दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है: पीएम मोदी

वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है, उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है। चुनौतियों को देखकर घबराना कैसा, इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है। विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है: पीएम मोदी

इसके विषय में जानना सबके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है: पीएम मोदी

आपने बजट के बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी सुनी और देखी होगी, वो है 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी। इस 3 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य का मतलब क्या है? एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, यह सबके लिए जानना बहुत जरूरी है: पीएम मोदी

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को मैं आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। संयोग है कि यह भवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर है और इस कार्यक्रम का शुभारंभ हमारी काशी से शुरू हो रहा है। एक त्रिवेणी बनी जिस पर हम सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं: पीएम मोदी (वाराणसी में)
आज मुझे काशी से बीजेपी के सदस्यता अभियान को शुरू करने का अवसर मिला है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होना सोने पर सुहागा है: पीएम मोदी
एक सफल सदस्यता अभियान के लिए मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूंः पीएम मोदी (वाराणसी में)