
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। अब देखना ये है कि 2019 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाता है। वहीं, क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। शोएब मालिक और इमरान ताहिर ही वो दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा: सुरक्षा बलों पर मंडराया खतरा, जारी हुआ हाई अलर्ट
Today I retire from One Day International cricket. Huge Thank you to all the players I have played with, coaches I have trained under, family, friends, media, and sponsors. Most importantly my fans, I love you all#PakistanZindabad 🇵🇰 pic.twitter.com/zlYvhNk8n0
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) July 5, 2019
शोएब मालिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए घोषणा की कि वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास ले रहे हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले अंतिम लीग मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
यह भी पढ़ें: काशी पहुंचे पीएम मोदी, किया लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण
#FlashbackFriday As @ImranTahirSA prepares to play his final ODI for South Africa on Saturday. We take you back to see just what #ProteaFire means to him. #ItsMoreThanCricket #CWC19 #ThankYouImmi pic.twitter.com/E2uzkGSxCM
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 5, 2019
अपने रिटायरमेंट के बारे में ताहिर ने कहा कि वह एक टीम की तरह अच्छे से इस वर्ल्ड कप से विदा होना चाहते हैं। ऐसे में उनकी पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी।