
मौके पर हुई दर्दनाक मौत, भीड़ ने बस ड्राईवर को जमकर पीटा
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में तेज रफ्तार प्राईवेट बस ने महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ ने बश ड्राईवर को पकड़ लिया और उसकी मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। ड्राईवर की बेरहमी से पीटते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस ड्राईवर को भी हिरासत मे लिया है।
ये भी देंखे:रायबरेली: खाकी वर्दी का जोर दिखा कर मजदूरों की आवाज दबाने की हुई कोशिश
थाना निगोही के हमजापुर चौराहे के पास हादसा हुआ। कस्बा निवासी पूजा अपने भतीजे के साथ मायके जा रही थी। उसका भतीजा सुरेन्द्र बाईक चला रहा था। हमजापुर चौराहे पर पहुचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राईवेट बस ने बाईक को टक्कर मार दी। जिससे महिला बस के पहिए के नीचे आ गई। जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे मे बाईक सवार सुरेन्द्र को मामूली चोट आई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
ये भी देंखे:स्ट्रेचर न मिलने पर मरीज को घसीटकर एक्स-रे कराना पड़ा भारी, हुई बड़ी कार्रवाई
गुस्साई भीड़ ने बस ड्राईवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच गई। महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बस ड्राईवर को पुलिस ने हिरासत मे लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर जशवीर सिंह का कहना है कि महिला कि बस से कुचलकर मौत हो गई है। ड्राईवर को हिरासत मे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।