झारखंड लिन्चिंग: जांच के लिए SIT का गठन\, 11 गिरफ्तार

झारखंड लिन्चिंग: जांच के लिए SIT का गठन, 11 गिरफ्तार

AGENCIES / RANCHI

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मॉब लिन्चिंग (भीड़ की हिंसा) मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 22 जून को ही नामजद अभियुक्त पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि बाद में 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई.

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में खरसावां थाना प्रभारी और सिनी के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

जांच के लिए SIT का गठन

सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने कहा कि इस मामले में एक नामजद अभियुक्त पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस भी पदाधिकारी ने कहां लापरवाही बरती है, इसकी भी जांच चल रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बाइक चोरी के आरोप में पिटाई

17 जून की रात को कदमडीहा के रहने वाले शम्स तबरेज की सरायकेला-खरसावां जिले के धातकीडीह गांव के ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ लिया और बांध कर घंटों तक उसकी जमकर पिटाई की. इसके अगले दिन उसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पहले तो घायल तबरेज का इलाज सदर अस्पताल में कराया, बाद में उसे जेल भेज दिया.

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

22 जून की सुबह तबरेज को जेल से गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों द्वारा उसके जिंदा होने का दावा कर उसे रेफर करने की मांग की गई तो अस्पताल प्रशासन ने उसे जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया. वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया. इसके बाद शव को वापस सरायकेला लाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया.

मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर लगवाए जय श्रीराम के नारे, इलाज के दौरान मौत

घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में लोग तबरेज को डंडों से पीटते नज़र आ रहे हैं और वो रहम की भीख मांग रहा है. वहीं दूसरे वीडियो में भीड़ उससे जय श्रीराम और जय हनुमान बोलने को कह रही है.

झारखंड के खरसावां जिले में चोरी के शक में भीड़ ने मुस्लिम युवक की बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. घायल युवक की बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इतना ही नहीं भीड़ ने मुस्लिम युवक से बार-बार ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगवाए.

मॉब लिन्चिंग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इसके आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि 24 साल के तबरेज अंसारी जमशेदपुर से अपने गांव वापस लौट रहे थे. उसी वक्त उन्हें घातकीडीह गांव में भीड़ ने चोरी के शक में घेर लिया. चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने उसे पोल से बांध दिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित युवक की कई घंटे तक पिटाई की गई. इसके बाद 18 जून को उसे पुलिस के हवाले किया गया. जिसके बाद तबरेज को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

जेल में तबरेज की हालत बिगड़ गई जिसके बाद 22 जून को उसे बेहद खराब हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मुस्लिम नाम होने की वजह से भीड़ ने की पिटाई

तबरेज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम नाम होने की वजह से लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. भीड़ ने उससे ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के बार-बार नारे लगवाए. उन्होंने तबरेज की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की.