World Cup 2019, ENG vs AFG: बेयरस्टो शतक के करीब,अर्धशतक के करीब पहुंचे रूट

मेजबान इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का 24वां मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला रहा है। इंग्लैंड की अगुवाई इयोन मॉर्गन कर रहे हैं जबकि अफगानिस्तान की कमान गुलबदीन नाएब के हाथों में है।

World Cup 2019, ENG vs AFG: बेयरस्टो शतक के करीब,अर्धशतक के करीब पहुंचे रूट

मैनचेस्टर: मेजबान इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का 24वां मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला रहा है। इंग्लैंड की अगुवाई इयोन मॉर्गन कर रहे हैं जबकि अफगानिस्तान की कमान गुलबदीन नाएब के हाथों में है।

यह भी पढ़ें……World Cup 2019: कोहली की टीम से खौफजदा है पाकिस्तान-वकार यूनुस

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 28 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो (92 गेंद पर 87*) और जो रूट (45 गेंद पर 42*) क्रीज पर हैं। जेम्स विंस 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड ने अपन टीम में दो बदलाव किए हैं।

इंग्लैंड ने चोटिल जेसन रॉय की जगह जेम्स विंस को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, लियम प्लंकेट के स्थान पर मोइन अली को टीम में जगह दी है। अफगानिस्तान जहां अपनी पहली जीत की तलाश में है तो वहीं इंग्लैंड अपने विजयी क्रम को बरकरार रखना चाहेगा।

यह भी पढ़ें……World Cup 2019: किस बात से खुश हुए शाकिब अल हसन, क्या हो गया उनके साथ

इसके अलावा अफगानिस्तान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। अफगानिस्तान ने अफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई और हामिद हसन की जगह नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान और दौलत जादरान को मौका दिया है।