Aus vs Pak,World Cup 2019: ऑस्‍ट्रेलिया को पहला झटका, एरॉन फिंच 82 रन बनाकर आउट

वर्ष 1992 की विजेता पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का मुकाबला पांच बार की वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से है। मैच में पाकिस्‍तान टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Aus vs Pak,World Cup 2019: ऑस्‍ट्रेलिया की शुरू की बैटिंग, फिंच और वॉर्नर क्रीज पर

टांटन:  वर्ष 1992 की विजेता पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का मुकाबला पांच बार की वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से है। मैच में पाकिस्‍तान टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।मैदान पर बादल छाए हुए हैं, इससे पाकिस्‍तानी गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी उतरी। ताजा खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 22.1 ओवर के बाद 146 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 41* और स्टीव स्मिथ 0* रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले फिंच और वॉर्नर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने सिर्फ 9.1 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार किया। इसके बाद और तेजी दिखाते हुए 16.4 गेंद में 100 रन के आंकड़े को छुआ। इसी शॉट पर फिंच ने 63 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से वनडे में 23वां अर्धशतक पूरा किया।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के इस समय तीन मैचों में चार अंक हैं जबकि पाकिस्‍तान की टीम इतने ही मैचों में तीन अंक हासिल कर पाई है।
इसके पहले पाकिस्‍तान टीम का श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस कारण उसे अंक शेयर करने पर मजबूर होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें….icc world cup 2019: टीम इंडिया को बड़ा झटका,3हफ्तों के लिए बाहर हुए शिखर धवन

वेस्टइंडीज के हाथों पहले मैच में सात विकेट से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था। ऑस्‍ट्रेलिया की बात करें तो एरॉन फिंच की टीम को पिछले मैच में टीम इंडिया ने हराया है।

वह इस मैच की हार को भुलाकर पाकिस्‍तान (Pakistan Team) को हराने के इरादे से मैच में उतरेगी. दूसरी ओर, सरफराज अहमद वाली पाकिस्तान टीम की कोशिश होगी कि वह उसी जुझारूपन और जुनून से खेले जैसे वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।