आज आरबीआई करेगा मौद्रिक नीति की समीक्षा, ले सकता है ये बड़ा फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान आर्थिक वृद्धि दर में दोबारा तेजी लाने के लिए ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आरबीआई रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती कर सकता है।

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान आर्थिक वृद्धि दर में दोबारा तेजी लाने के लिए ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आरबीआई रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती कर सकता है।

अहम बात यह है कि आरबीआई ने इस साल मुख्य ब्याज दर में दो बार कटौती की है, जिसके बाद रीपो रेट 6.5 फीसदी से घटकर छह फीसदी पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें…‘महात्मा गांधी ने पर्यावरण की समस्या को तभी समझ लिया था जब किसी को इसकी चिंता नहीं थी’

अर्थव्यवस्था पर नजर रखने वालों का मानना है कि खाद्य पदार्थो की कम कीमतों के साथ वृद्धि की चिंता को देखते हुए आरबीआई आक्रामक रूप से प्रमुख ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

जानकारों का कहना है कि डिपोजिट रेट में कमी लाए बिना लोन सस्ता करना मुमकिन नहीं है, लेकिन मुख्य ब्याज दरों में कटौती के बावजूद बैंक डिपॉजिट रेट को नीचे लाने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि इनमें लोन की तुलना में वृद्धि कम होती है।

यह भी पढ़ें…भारत दौरे पर पाकिस्तान के विदेश सचिव, लग रही हैं ये अटकलें

बीते वित्त वर्ष 2019 में बैंक डिपोजिट ग्रोथ 10 फीसदी रहा, जबकि इसके मुकाबले क्रेडिट ग्रोथ 13 फीसदी रहा। एसबीआई जैसे बड़े बैंकों ने डिपॉजिट रेट में मामूली 25 आधार अंक (0.25%) की कटौती की है।