
कोलकाता: लोकसभा चुनाव से शुरू हुई पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी की लड़ाई और तेज हो गई है। जय श्रीराम के नारे को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और बीजेपी के बीच दिन-प्रतिदिन राजनीतिक तकरार बढ़ती जा रही है। इस बीच अब दोनों पार्टियों के बीच एक दूसरे के पार्टी दफ्तरों पर कब्जा करने के लिए मारामारी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें…करण ओबेरॉय की शिकायतकर्ता पर चाकू से हमला, केस में फिर आया नया मोड़
उत्तर 24 परगना जिले में खुद ममता बीजेपी दफ्तर का ताला तोड़ने पहुंच गईं। टीएमसी का दावा है कि ये उसका दफ्तर है जिस पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था। यह घटना 30 मई की है जब पीएम नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के साथ दिल्ली में शपथ ले रहे थे, उसी समय बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में ममता बनर्जी धरने पर थीं।
यह भी पढ़ें…क्या आप मोलू-चित्रग्राम को जानते हैं, जहां सेना ने 2 आतंकियों को उतारा मौत के घाट
नैहाटी में रैली को संबोधित करने के बाद ममता बीजेपी के दफ्तर पर पहुंचीं। उन्होंने अपने सामने ताले तुड़वाए। उनके आदेश पर ऑफिस से भगवा रंग और कमल का निशान हटाया गया। ममता ने अपने सामने ही सफेदी पोतवाई। इसके बाद ममता बनर्जी ने खुद दीवार पर अपनी पार्टी का चिन्ह पेंट किया और पार्टी का नाम भी लिखा। अब ममता की अगुवाई में टीएमसी ने फिर इस दफ्तर पर अपना कब्जा कर लिया है।