सिक्किम की 10वीं विधानसभा में 29 नव निर्वाचित विधायक सोमवार को लेंगे शपथ

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी। सिक्किम की 10वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज तीन जून को एक दिन के लिए होगा। 

गंगटोक: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 32 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने जीत हासिल की थी। सिक्किम की 10वीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज तीन जून को एक दिन के लिए होगा।

यह भी देखें… आलमबाग के तालकटोरा इलाके में निरीक्षण करने पहुँचे मंत्री सुरेश खन्ना और मेयर संयुक्ता भाटिया

राजभवन से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में बताया गया है कि इस सत्र के दौरान, विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष संजय लेपचा 32 सदस्यीय विधानसभा में 29 नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग, डीटी लेपचा (दोनों एसडीएफ के) और कुंगा नीमा लेपचा (एसकेएम के) दो-दो सीटों से निर्वाचित हुए हैं।

यह भी देखें… ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष बने एसएन पैट्रो, CM नवीन पटनायक के हैं करीबी

मुख्यमंत्री पीएस गोलय विधानसभा के सदस्य नहीं है क्योंकि उन्होंने हाल में हुआ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

उनकी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) की चुनाव में जीत हुई है और उसे 17 सीटे मिली हैं। वहीं पवन कुमार चामलिंग नीत एसडीएफ को 15 सीटें मिली हैं और करीब 25 साल बाद वह सत्ता से बाहर हुए हैं।

भाषा