प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बने
सबसे खास बात है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्री पद की शपथ ली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले अमित शाह को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है. वो छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गए थे. साल 2014 में अमित शाह को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था, तब से अब तो वो इस पद पर काबिज हैं. हालांकि अब उनकी जगह जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
इसके साथ ही पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर भी कैबिनेट का हिस्सा बने हैं. पीएम मोदी की नई कैबिनेट में सुषमा स्वराज और जगत प्रकाश नड्डा जैसे मंत्रियों को दोबारा जगह नहीं दी गई. मोदी मंत्रीमंडल के सबसे उम्रदराज मंत्री एलजेपी के रामविलास पासवान हैं जिनकी उम्र 72 साल है. वहीं सबसे कम उम्र की मंत्री स्मृति ईरानी हैं जिनकी उम्र 43 साल है.
दो ऐसे मंत्री जो किसी सदन के सदस्य नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 24 राज्य मंत्री शामिल हैं. मंत्रीमंडल में कुल 21 राज्यों से आने वाले सासंदों को जगह दी गई है. दोनों सदनों की बात करें तो लोकसभा से 45 और राज्यसभा से 11 सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ दो ऐसे मंत्री भी हैं जो वर्तमान में किसी सदन के सदस्य नहीं हैं, इनमें एलजेपी के रामविलास पासवान और पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर शामिल हैं. बता दें कि जयशंकर अभी बीजेपी के सदस्य भी नहीं हैं.
19 सांसद पहली बार बने मंत्रीमंडल का हिस्सा
19 सासंद ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार मंत्रीमंडल में जगह बनाई है, इनमें अमित शाह, एस जय शंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुल मुंडा, प्रह्लाद जोशी, जी किशन रेड्डी, संजय धोत्रे, अरविंद सावंत, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगाडी, नित्यानंद राय, रेनुका सिंह सारुता. रतन लाल कटारिया, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद्र सारंगी, कैलाश चौधरी, देवश्री चौधरी और वी मुरलीधर राव शामिल हैं.
मोदी कैबिनेट में शामिल हुए ‘ओडिशा के मोदी’ प्रताप सारंगी, सादा जीवन और समाजसेवा के लिए मशहूर
कैबिनेट में पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी जगह
मोदी कैबिनेट में पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई, इनमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, सदानंद गौड़ा, अर्जुन मुंडा और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं. इसके साथ ही कैबिनेट में प्रशासनिक अनुभव को भी तरजीह दी गई है. कुल पांच पूर्व नौकरशाहों को भी कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया है. इनमें एस. जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी, राज कुमार सिंह, अर्जुन राम मेघवाल और सोम प्रकाश शामिल हैं.