
बागपत: थाना सिंघावली अहीर पुलिस से हुई बदमाशों की मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ये दोनों बदमाश पीएनबी बैंक से कैश निकाल कर आ रहे विजय पाल से 3 लाख रुपए लूट कर भाग रहे थे और उसी वक़्त पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ करके दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें,,, लखनऊ पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, ठाकुरगंज और डालीगंज में हुई ये वारदातें
इस दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर की फायरिंग भी की जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग जिसमें दोनों बदमाशों इमरान व जुल्फीक्कार को गोली लग गयी। लेकिन पुलिस ने बदमाशों से पूरा कैश, मोटर साइकिल एंव पिस्टल बरामद कर लिया और इन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ अब यह खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें,,, बदायूं: रंगबाज थानेदार महिला कांस्टेबल से बनाना चाहता है अवैध संबध!!
आपको बताते चलें कि दोनों बदमाशों का लम्बा अपराधिक इतिहास है।
@baghpatpolice की तत्परता एवं अदम्य साहस से लूट की घटना के उपरांत बाद मुठभेड 02 बदमाश गिरफ्तार, दोनो बदमाश पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग मे घायल व कब्जे से लूटे हुए 03 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा एक पिस्टल, एक तमंचा, दो जिंदा व तीन खोखा कारतूस एवं एक मो०सा० बरामद। pic.twitter.com/HEWhs72Wxf
— Baghpat Police (@baghpatpolice) May 24, 2019