Results 2019: मुजफ्फरनगर में अजित सिंह और संजीव बालियान के बीच कांटे की टक्कर

मुजफ्फरनगर की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in या ceouttarpradesh.nic.in के मुताबिक बीजेपी के संजीव बालियान को अब तक 21704 वोट मिले हैं। वहीं अजित सिंह को 11303 वोट मिले हैं।

लखनऊ: मुजफ्फरनगर की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in या ceouttarpradesh.nic.in के मुताबिक बीजेपी के संजीव बालियान को अब तक 21704 वोट मिले हैं। वहीं अजित सिंह को 11303 वोट मिले हैं।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव : कहीं महंगा न पड़ जाए सपा का दांव

साल 2013 में हुए दंगों के बाद मुजफ्फरनगर हॉट सीट बन चुकी हैं। उन दंगों से चर्चा में आए संजीव बालियान 2014 में यहां से सांसद बने और 2019 में भी ताल ठोंक रहे हैं। उनका सीधा मुकाबला सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी अजित सिंह से हुआ।

इस बार मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी की राह आसान नहीं मानी जा रही है, क्योंकि जाट बीजेपी से नाराज हैं, जिसका खमियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव : भाजपा ने लगाई ममता बनजी के गढ़ में सेंध

यहां के सबसे तेज LIVE Result चेक करने के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in या ceouttarpradesh.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

 2014 में ऐसा था समीकरण : मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 2014 में 69.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। इनमें से 59 प्रतिशत यानी कि 653391 वोट संजीव बालियान को मिले थे। वहीं, बीएसपी के कादिर राणा ने 22.8 प्रतिशत 252241 मत हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें…लोकसभा चुनाव 2019 रिजल्ट लाइव: रुझानों में एक बार फिर मोदी सरकार