
पटना : लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से ही ईवीएम विपक्ष के निशाने पर हैं। बंगाल से लेकर केरल कश्मीर से लेकर यूपी तक विपक्ष ईवीएम को लेकर अपनी आशंका जता रहा है। कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर जमे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें एक मिनी ट्रक में ईवीएम लदी नजर आ रहीं हैं।
दावा है कि ईवीएम से लदा मिनी ट्रक सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में घूम रहा था।
ये भी देखें : नतीजों से पहले मायावती की बड़ी कार्रवाई, करीबी नेता को बसपा से किया बर्खास्त
चुनाव आयोग के पास गूंगे, बहरे, उत्तरहीन BDO, SDO, मजदूरों के साथ घूमते, जहाँ तहाँ रखाते EVM का जवाब नहीं, क्योंकि भाजपा ने बताया नहीं! pic.twitter.com/wnd1fSaPFJ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 21, 2019
आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की है।.
इसके साथ ही यूपी के चंदौली में भी कथित तौर पर ईवीएम लदे ट्रक के पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया। कहा जा रहा है कि सपा विधायक के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने ट्रक को वहीं रोक लिया और चालक को बंधक बना लिया है।
यूपी के गाजीपुर में ईवीएम बदल ना सकें इसके लिए गठबंधन प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं।
ये भी देखें :लोकसभा चुनाव: नतीजों से पहल EVM पर महाभारत, EC से मिलेंगे विपक्षी नेता
चुनाव आयोग की ज़रूरत नहीं है,
भाजपा ने सिद्ध कर दिया है कि आयोग का सारा काम वो "सफलतापूर्वक" सम्भाल सकते हैं! pic.twitter.com/D5fKklp7Oy
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 21, 2019