EVM पर देश भर में विपक्ष का बवाल, चुनाव आयोग ने हर सवाल का दिया जवाब

लोकसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले ईवीएम को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और सत्‍तारूढ़ बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं। उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार देर रात ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए बीएसपी प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग पहुंचकर धरना दिया।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले ईवीएम को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और सत्‍तारूढ़ बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं। उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार देर रात ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए बीएसपी प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग पहुंचकर धरना दिया।

आरजेडी नेता राबड़ी देवी, पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह समेत कई विपक्षी दलों ने ईवीएम और उसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही आरजेडी ट्वीट कर कहा कि गांड़ी में ईवीएम पकड़े गए।

यह भी पढ़ें…पूर्व PM राजीव गांधी की हत्या समेत 21 मई को घटी हैं ये बड़ी घटनाएं

इस बीच चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर हरेक घटना पर अपना पक्ष रखा है। आयोग ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि सभी EVM कड़ी सुरक्षा में हैं। चुनाव आयोग ने कहा, ‘गाजीपुर में प्रत्‍याशी के मतदान में इस्‍तेमाल ईवीएम की निगरानी करने का मुद्दा था जिसे आयोग के दिशा-निर्देशों को बताकर सुलझा लिया गया है।’

इस बीच गाजीपुर के डीएम के बालाजी ने भी चुनाव आयोग को भेजे अपने जवाब में पूरे विवाद के लिए अफजाल अंसारी को जिम्‍मेदार ठहराया गया है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग की स्‍पष्‍ट व्‍यवस्‍था है कि प्रत्‍येक प्रत्‍याशी अपने प्रतिनिधियों को स्‍ट्रॉन्‍ग रूम की निगरानी के लिए तैनात कर सकते हैं।

चुनाव आयोग ने गाजीपुर के अलावा चंदौली, डुमरियागंज और झांसी की घटनाओं पर भी बयान जारी किया है। डुमरियागंज में जो आरोप लगे थे, उन मसलों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मिलकर सुलझा लिया है।

यह भी पढ़ें…लखनऊ: बड़े मंगल के मौके पर हनुमान सेतु पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

चुनाव आयोग ने कहा है कि हर काउंटिंग सेंटर पर ईवीएम और VVPAT को राजनीतिक दलों के सामने वीडियोग्राफी कर सुरक्षित रखा गया है। जिस जगह पर ये सभी हैं, वहां पर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था है। सुरक्षा में CPAF की तैनाती है, प्रत्याशियों को भी स्ट्रॉन्ग रूम में जाने की अनुमति दी गई है। ऐसे में किसी तरह का गलत आरोप लगाना निराधार है।