
बनिहाल: रामबन जिले में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे 1500 से अधिक वाहन वहां फंस गए।
ये भी देंखे:दीपिका पादुकोण ने रणनीतिक साझेदारी के तहत एपिगेमिया में किया निवेश
अधिकारी ने बताया कि कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाला 270 किमी लंबा एकमात्र राजमार्ग रामबन जिले के डिग्डोल इलाके में भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके बंद होने के कारण 1500 भारी वाहन (एचएमवी) और 200 हल्के वाहन (एलएमवी) राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे हैं।
ये भी देंखे:कश्मीर के गांदेरबल में किशोरी से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे एस जौहर ने बताया कि कर्मचारी और मशीनें इलाके को साफ करने के काम में जुटे हैं। मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग फंसे हैं।
अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण नौ से 11 मई तक भी राजमार्ग बंद था, हालांकि एक ओर से यातायात चालू था।
(भाषा)