लोकसभा चुनाव LIVE: छठे चरण के लिए वोटिंग जारी, विराट कोहली ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस राउंड में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, ज्योतारादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज चेहरों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस राउंड में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, ज्योतारादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज चेहरों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।

यह भी पढ़ें…नोएडा: 60 करोड़ की संपत्ति वाले गौ तस्कर की गिरफ्तारी पर साथ आए सात विधायक

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, मनोज तिवारी और क्रिकेटर गौतम गंभीर के अलावा हरियाणा में हुड्डा ऐंड संस की किस्मत भी दांव पर है।

यह भी पढ़ें…शाहजहांपुर में मासूमों से मजदूरी कराते वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

भोपाल में दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा के बहुचर्चित मुकाबले पर हर किसी की नजर है। इस चरण में दिल्ली की सभी 7 और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

मायावती ने छठे चरण के लिए लोगों से मतदान की अपील की।

दिग्गजों ने डाले वोट 

फरीदाबाद सेक्टर-17 मॉडल स्कूल में मतदान करने के बाद हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

बीजेपी नेता मेनका गांधी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।