बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के बिगड़े बोल, रविकिशन को बताया थर्ड जेंडर

गोरखपुर में प्रचार के दौरान महिलाओं के ठुमके लगाने पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि अपने देश मे तो पुरुष और महिलाओं के अलावा थर्ड जेंडर वालों को भी बनाया जाता है प्रत्याशी। हमारे देश में महिलाओं के साथ ठुमके लगाना मैं प्रजातंत्र में ठीक नही मानता।

वाराणसी: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रविकिशन हैं।

गोरखपुर में प्रचार के दौरान महिलाओं के ठुमके लगाने पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि अपने देश मे तो पुरुष और महिलाओं के अलावा थर्ड जेंडर वालों को भी बनाया जाता है प्रत्याशी। हमारे देश में महिलाओं के साथ ठुमके लगाना मैं प्रजातंत्र में ठीक नही मानता।

ये भी पढ़ें— जानिए क्यों हिमाचल प्रदेश भाजपा की महिला शाखा प्रमुख ने सिद्धू से की माफी की मांग?

राहुल गांधी पर निशाना

नरेश अग्रवाल ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। मोदी पर नफरत की राजनीति का आरोप लगाने पर कहा कि राहुल गांधी कौन सा प्यार फैला रहें है। राहुल गांधी अपना प्यार इटली में ही दिखाए। पीएम मोदी को ममता बनर्जी द्वारा थप्पड़ मारने के बयान पर कहा कि ममता बनर्जी महिला है, इसलिए कुछ नहीं बोल रहा हूँ। पीएम को थप्पड़ मारना और नफरत करना और शब्द कहीं से उचित नही है। प बंगाल की जनता जवाब देगी कि ममता बनर्जी का हाथ टूटेगा कि पार्टी टूट जाएगी।

निशाने पर नवजोत सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी को काला अंग्रेज कहने पर कहा कि वे अंग्रेज की औलाद हैं। हम लोग काले की औलाद है तो वे क्या अंग्रेज की औलाद है? बता दें इतना। बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं वाले अखिलेश यादव के बयान पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव 2 साल पहले राहुल गांधी के पीछे पीछे घूमते थे, और असेम्बली चुनाव 125 सीटो पर साथ मे चुनाव लड़े थे।

ये भी पढ़ें— जानिए सिद्धू ने किसे कहा- वो मौसमी मेंढक की तरह टर्र-टर्र करते हैं?

अखिलेश यादव 24 तारीख को तीसरी बात करेंगे। अखिलेश यादव को गंभीरता से नही लेना चाहिए। आजमगढ़ के चुनाव पर कहा कि अज़मगढ़ में इतिहास बनेगा। अखिलेश औरंजेब बनकर सपा को कब्जा किया है। अखिलेश ने जमीन पर काम नही किया है। उन्हें बाप की कमाई मिली है।