
राहुल गांधी MP के दौरे पर आज-शुजालपुर,अमझेरा, खरगोन में करेंगे जनसभा को संबोधित
शाजापुर: लोकसभा चुनाव 2019 अपने आखिरी चरण में है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने शाजापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है, एक तरफ भाजपा और आरएसएस के लोग हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस। उन्होंने कहा कि मोदी जी दो हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं मैं यह होने नहीं दूंगा।
राहुल ने कहा कि भाजपा देश को 2 भागों में बांट रही है। एक ‘सूट-बूट’ वालों के लिए, जहां उन्हें सभी लाभ मिलते हैं और दूसरे हमारे किसानों, मजदूरों, युवाओं के लिए, जिनको नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स मिलता है।
भाजपा देश को 2 भागों में बांट रही है। एक 'सूट-बूट' वालों के लिए, जहां उन्हें सभी लाभ मिलते हैं और दूसरे हमारे किसानों, मजदूरों, युवाओं के लिए, जिनको नोटबंदी और #GabbarSinghTax मिलता है: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#VisionaryVsDivisionary pic.twitter.com/2eahQe84jk
— Congress (@INCIndia) May 11, 2019
यह भी पढ़ें…बिना नाश्ता किए ट्रेनी पायलट ने उड़ाया विमान, उड़ाते वक्त हुआ बेहोश
राहुल गांधी ने कहा कि पांच महीने पहले मैंने कांग्रेस की टीम को बुलाया और कहा कि नरेंद्र मोदी ने 15 लाख देने की बात की थी वो आइडिया मुझे अच्छा लगा। आपने देश की आवाज नहीं सुनी, आपने अनिल अंबानी और मेहुल चौकसी की आवाज सुनी। आपने देश के गरिबों की आवाज नहीं सुनी।
यह भी पढ़ें…ट्विटर पर BJP बनी दुनिया की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी, फॉलोअर्स हुये इतने मिलियन
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस है।