
file photo
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों का विकास किया। हमने मेडिकल कालेज दिए, सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया और महिलाओं की सुरक्षा का प्रबंधन किया।
डुमरियागंज लोकसभा सीट के प्रत्याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा कि हमने अवैध कब्जे हटवाए, भू माफियाओं पर नकेल लगाया और बूचड़खाने बंद कराए।
यह भी पढ़ें…टीवी अभिनेता की 2 साल की बच्ची की खेलते-खेलते हुई मौत, निगल गयी थी खिलौना
सीएम ने कहा कि हमने बिजली विसंगति को दूर किया। उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता को बिजली देने का प्रबंधन किया। कहा कि गरीबों के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने जो कार्य किया वह आज चुनाव में विपक्ष के लोग झुठला नहीं पा रहे।
यह भी पढ़ें…आज होगा मुकाबला, भीम मचायेगा कुंफू धमाका और टाइगर बनायेेंगे लव ट्रैंगल
पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए। कहा कि गठबंधन के लोग बौखला गए हैं, उनका जनाधार खिसक चुका है। अब बौखलाहट में इसके लोग गाली गलौज पर उतर रहे हैं।