फर्जी राष्ट्रवाद के नाम पर कौन मांग रहा हैं वोट?

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी-अनेक काम किए। आपने (मोदी ने) पांच साल में क्या किया- भाषण, विदेश भ्रमण और जुमलेबाजी? और कुछ? …इसीलिए आज आप फर्जी और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर वोट माँग रहे हो।’’

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘‘फर्जी राष्ट्रवाद’’ के नाम पर वोट मांगने का गुरुवार को आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में ‘‘जुमलेबाजी’’, विदेश की यात्राएं करने और भाषण देने के अलावा कुछ नहीं किया।

ये भी देंखे:लखनऊ में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल एवं महापौर

मोदी ने कहा था कि दिल्ली सरकार शासन का ‘‘नाकामपंथी’’ मॉडल लेकर आई है। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत एवं जल से जुड़ी समस्याओं को दूर किया है। उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि ‘‘आपने क्या किया’’ है?

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी-अनेक काम किए। आपने (मोदी ने) पांच साल में क्या किया- भाषण, विदेश भ्रमण और जुमलेबाजी? और कुछ? …इसीलिए आज आप फर्जी और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर वोट माँग रहे हो।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली वालों ने कल आपसे तीन सवाल पूछे थे। आपके पास उनके जवाब नहीं हैं।’’

उन्होंने बुधवार को मोदी से तीन प्रश्नों के उत्तर मांगे थे: ‘‘भाजपा ने अध्यादेश पारित क्यों नहीं किया और दिल्ली में सीलिंग क्यों नहीं रुकवाई? मोदी ने 2014 में दिल्ली को पूर्ण राज्य का वादा किया था, इसके बावजूद भाजपा ने पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया। इमरान खान नरेंद्र मोदी का समर्थन क्यों कर रहे हैं?’’

ये भी देंखे:पाकिस्तानी लड़कियों की तस्करी करने के मामले में 20 चीनी नागरिक हुए गिरफतार

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में मोदी के उस ट्वीट को भी टैग किया, जिसमें मोदी ने कहा था कि दिल्ली सरकार शासन का ‘‘नाकामपंथी’’ मॉडल लेकर आई।

(भाषा)