
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण के चुनाव संम्पन्न हो चुके हैं। छठे चरण के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हैं। पीएम मोदी भी आज कर्नाटक में चुनावी जनसभा करेंगे।
तो वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में रैली करने करेंगे|
ये भी पढ़ें— पीएम मोदी ने रमजान महीने के प्रारंभ होने पर दी बधाई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 7 मई को अंबाला व हिसार में जनसभा और रोहतक में रोड शो करेंगी। वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह यूपी के गोंडा में भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की आज जौनपुर और भदोही में संयुक्त महारैली है। इस रैली को मायावती,अखिलेश संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बंगाल और बिहार में रैली करेंगे।
ये भी पढ़ें— मिसाइल विध्वसंक INS रंजीत नौसेना से हुआ रिटायर
बता दें कि कल झाारखंड के चुनावी सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा था कि पांच चरण का चुनाव खत्म हो चुका है। अगर हिम्मत है तो कांग्रेस पंजाब, दिल्ली और भोपाल में बचा हुआ चुनाव बोफोर्स घोटाले के आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर लड़कर दिखाए।