सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने योगी कैबिनेट से दिया इस्‍तीफा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी के बीच महीनों से जारी उठा-पटक का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है।

सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने योगी कैबिनेट से दिया इस्‍तीफा

बलिया: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी के बीच महीनों से जारी उठा-पटक का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है। राजभर ने योगी कैबिनेट से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजभर ने कहा कि बीजेपी एक भी सीट देने को तैयार नहीं थी।बकौल राजभर, भाजपा चाहती थी कि वह कमल के सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ें।

यह भी पढ़ें……अमेठी: कांग्रेस को वोट देने आई महिला से पीठासीन ने BJP को दिलवाया वोट, फिर हुआ ये

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा सरकार से उन्होंने और दर्जा प्राप्त दो मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है तथा उनका अब भाजपा से कोई रिश्ता नही है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस्तीफ़ा स्वीकार करना भाजपा सरकार का काम है।