UP:प्रतापगढ़ ‘बेल्हा’ में मोदी सुबह 9 बजे,आंवला नगरी के कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शानिवार को भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी से लेकर अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर फिल्म अभिनेता सनी द्योल तक प्रचार प्रसार करेंगे।

UP:प्रतापगढ़ 'बेल्हा' में मोदी सुबह 9 बजे,आंवला नगरी के कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

लखनऊ:पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शानिवार को भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी से लेकर अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर फिल्म अभिनेता सनी द्योल तक प्रचार प्रसार करेंगे।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 मई को प्रतापगढ़ व बस्ती में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। वह सुबह 9 बजे राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद बाद सुबह 11 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज हथियागढ़, बस्ती में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें……अमेठी के वोटरों को लुभाने के लिए राहुल ने लिखी भावनात्मक चिट्ठी

बेल्हा प्रतापगढ़ के नाम से जाना जाता था क्योंकि यहां सई नदी के किनारे मां बेल्हा देवी का मंदिर है। उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट देश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक रही है। लखनऊ और इलाहाबाद के बीचों बीच बसी ये सीट एक दौर में कांग्रेस का गढ़ थी। मौजूदा समय में इस सीट पर अपना दल का कब्जा है।आंवला के उत्पादन में प्रतापगढ़ सूबे ही नहीं बल्कि देश भर में मशहूर है। यहां के लोगों का कृषि मुख्य व्यवसाय है।