
अमित शाह आज MP में नीमच और सीहोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग बाकी है। 169 सीटों पर छह मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे। इससे लिए सभी राजनीतिक दल रैलियां करके मतदताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर लगा दिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्य प्रदेश में तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले वह राजगढ़ जिले के ब्यावरा जाएंगे। उसके बाद नीमच और सीहोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।