
तेलंगाना: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने साउथ सिनेमा में अलग अलग तरह की मूवीज करके अपनी एक अलग पहचान बना दी है। जिससे उनका नाम आज सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में है।
Welcome to RISHI's world… 😊#MaharshiTrailer #MaharshionMay9thhttps://t.co/4qZo309QQ9
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 1, 2019
इनकी नयी मूवी महर्षि का ट्रेलर रिलीज हो गया था और आज इस मूवी की प्री-रिलीज सेरेमनी तेलंगाना में आयोजित किया गया जिसमें साउथ के सुपरस्टार पूरे रंग में दिखे और अपनी इस नयी फिल्म के बारे में लोगों को बताया।
Music of #Maharshi is all yours now 🙂#MaharshiJukebox #MaharshionMay9thhttps://t.co/Wnh0JOz57l
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) April 30, 2019
यह फिल्म हैदराबाद, देहरादून और अमेरिका में शूट की गयी है।
Here's #PaalaPitta for you 🙂 #MaharshionMay9thhttps://t.co/Dt6pGBBGPU
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) April 29, 2019
महर्षि के निर्माण का काम श्रीवेंकटेशवरा क्रियेशन्स, वैजंती मूवीज और पीवीपी सिनेमा ने मिलकर किया है
और यह मूवी 9 मई 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।