जिस वेडिंग में रणवीर ने उठाए पत्नी के सैंंडिल, उसी शादी में ये एक्ट्रेस निकली दीपिका की रिश्तेदार

दीपिका जिस शादी में गई थीं वो उनके कजिन की शादी थी। तो दीपिका के कजिन भाई ने अमृता राव की कजन बहन से शादी की है।इस शादी की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बाद ये जानकारी सामने आई।

जयपुर:दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में परिवार की एक शादी में शामिल हुई थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब इस शादी के बाद से दीपिका और अमृता राव के बीच की रिश्तेदारी का पता भी चला है। दरअसल, दीपिका जिस शादी में गई थीं वो उनके कजिन की शादी थी। तो दीपिका के कजिन भाई ने अमृता राव की कजन बहन से शादी की है।इस शादी की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बाद ये जानकारी सामने आई।

View this post on Instagram

*Did you know, two Konkani beauties Deepika Padukone and Amrita Rao are related? Find out here!* Last few days we saw lots of pictures being circulated on social media where we saw the two power couples Deepika Padukone and Ranveer Singh meeting Amrita Rao and RJ Anmol at a wedding. Here is the real story. Interestingly, Deepika Padukone’s cousin brother and Amrita Rao’s cousin sister have tied the knot amidst a huge spectacular Konkani wedding at a posh suburban hotel. Both actresses nailed it with her traditional outfits with a modern construction. While Deepika wore a gorgeous halter neck white sari with large lotus prints, Amrita wore a trendy kangiwarm lehenga and halter choli perfect for the summer wedding vibe. The two Konkani beauties, who came with their non konkani spouses Ranveer Singh and RJ Anmol were clearly the highlight of this wedding as they were seen exchanging laughter and bonding in their native Konkani language.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


इस शादी से रणवीर दीपिका की ये फोटो काफी वायरल हुई थी जिसमें रणवीर ने दीपिका की सैंडल हाथ में रखी हुई थी। इस फोटो के वायरल होने के बाद सभी रणवीर की तारीफ कर रहे थे कि कैसे रणवीर हमेशा दीपिका का ध्यान रखते हैं।