यूपी बोर्ड का रिजल्ट बनकर तैयार, कभी भी हो सकता है जारी

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैंं कई स्टूडेंट्स में रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर नाराजगी भी है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट आने के बाद अपना परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बनकर तैयार हो गया है। शासन से अनुमति मिलते ही इसे घोषित कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह आ सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैंं कई स्टूडेंट्स में रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर नाराजगी भी है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट आने के बाद अपना परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें— 4जी डाउनलोड स्पीड में टाॅप पर मुकेश अंबानी की जियो

बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थी। इस साल 10वीं और 12वीं के लिए 58 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ध्यान रहे कि पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्‍ट 75.16 प्रतिशत रहा था। 72.3 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि लड़कियों का रिजल्‍ट 78.8 प्रतिशत रहा था। पिछले साल यूपी बोर्ड रिजल्‍ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी।

इन वेबसाइट्स से चेक कर पाएंगे

upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
upresults.nic.in
results.gov.in

ये भी पढ़ें— प्रचार को धार देने में जुटा भगवा खेमा, आ सकते है मोदी और शाह

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टूडेंट्स ऊपर दी गई बोर्ड की किसी वेबसाइट को ओपन करें। अब 10वीं के लिए High School Result और 12वीं के लिए InterMediate Result के लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर सबमिट करें, अब आप रिजल्ट देख सकते हैं।